Tuesday 31 October 2017

पीली मटर दाल पर इंपोर्ट ड्यूटी लगने की उम्मीद

दालों की कीमतों को थामने के लिए सरकार एक और बड़ा फैसला ले सकती है। कल ग्रुप मिनिस्टर की बैठक होने वाली है जिसमें पीली मटर आयात पर ड्यूटी लगाने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा  मूंगफली, सोयाबीन, सनफ्लावर और सरसों पर भी ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव है।

 बुधवार को नितिन गड़करी की अध्यक्षता में होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में पीली मटर दाल पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। आपको बता दें कि पीली मटर के इंपोर्ट में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2015-16 में देश में 22.45 लाख टन पीली मटर का आयात हुआ जबकि, 2016-17 में 31.72 लाख टन पीली मटर का आयात हुआ। 


BUY CHANA NOV ABOVE 4730 TG 4745, 4765, 4795 SL 4705,

FOR MORE INFORMATION PLEASE VISIT OUR WEBSITE: www.tradenivesh.com

1 comment:

  1. Its very helpful & knowledgeable information about commodity market.Traders should be more aware about the commodity market to get best sure shot bullion tips.

    ReplyDelete

UA-106132868-1