Wednesday 11 October 2017

Base metal and Agri commodity fall down

उधर बेस मेटल में आज दबाव दिख रहा है। कॉपर 1 महीने के ऊपरी स्तर से दबाव में आ गया है। बाकी मेटल में भी कमजोरी है। हालांकि चीन में एल्युमिनियम और जिंक को छोड़कर सभी मेटल तेज हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी टूटकर 445 रुपये के नीचे आ गया है जबकि निकेल 0.5 फीसदी टूटकर 715 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

SELL ZINC BELOW 214.80 TGT 214 SL ABOVE 215.80

SELL COPPER BELOW 442 TGT 440 SL ABOVE 445

एग्री की बात करें तो दिवाली से पहले चना 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। इसमे 2 फीसदी की भारी गिरावट आई है। आमतौर पर इस समय तेजी का रुख होता है। दरअसल दूसरी दालें जमीन पर हैं। अरहर, मूंग और उड़द की कीमतें एमएसपी से 27 से 35 फीसदी तक नीचे आ गई हैं। गौर करने वाली बात ये है कि खरीफ दालों का एक्सपोर्ट खुलने और इंपोर्ट पर पाबंदी के बावजूद दाल की कीमतों को कोई सपोर्ट नहीं है। इंदौर में अरहर 4000 रुपये के नीचे बिक रही है। जबकि मूंग का दाम 4000 और उड़द 3700 रुपये क्विंटल है।

FOR MORE INFORMATION PLEASE VISIT OUR WEBSITE: www.tradenivesh.com

1 comment:

  1. RCom will pay off up to Rs 17,000 crore of its debt, out of the proceeds of monetization of spectrum, towers and fiber and MCN.
    Equity Tips

    ReplyDelete

UA-106132868-1