एमसीएक्स पर आज से गोल्ड ऑप्शंस शुरु होने जा रहा है। दिल्ली में वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने इसे लॉन्च किया। सेबी की इजाजत के बाद से गोल्ड
ऑप्शंस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। लंबे समय तक मॉक ट्रेडिंग भी हुई।
अंतत: आज धनतेरस के मौके पर एक्सचेंज गोल्ड ऑप्शंस शुरू करने जा रहा है।
इसमें एमसीएक्स के गोल्ड वायदा में ही ऑप्शंस ट्रेडिंग होगी।
इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा
है। कल 1300 डॉलर का स्तर छूने के बाद इसमें दबाव दिखा है और फिलहाल ये
1295 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी में हालांकि तेजी जारी है और
इसका दाम 17 डॉलर के ऊपर है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ
29760 रुपये के आससास नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.5 फीसदी की कमजोरी के
साथ 40150 रुपये के आसपास करोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर चने का नवंबर वायदा 0.02 फीसदी की
मामूली गिरावट के साथ 5236 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, धनिया
का नवंबर वायदा 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 4940 रुपये के आसपास दिख रहा है।
BUY CHANA NOV.ABOVE 5226 TGS 5236-5245-5255 SL 5190
BUY SOYBEAN NOV.ABOVE 2920 TGS 2930-2938-2945 SL 2900
FOR MORE INFORMATION PLEASE VISIT OUR WEBSITE: www.tradenivesh.com
Gold prices rose on the back of a weaker U.S. dollar on Tuesday,
ReplyDeleteshare-tips-expert